NEWSPR DESK-देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 19 अप्रैल को देश के 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान जारी है. लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. लेकिन इस बीच एक महत्वपूर्ण जानकारी सभी को होनी चाहिए कि किन-किन चीजों को आप पोलिंग बूथ पर लेकर नहीं जा सकते हैं. अगर पोलिंग बूथ पर आपके पास से निषेध चीजें बरामद की गईं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.
पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है. इसलिए आप मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि आप पोलिंग बूथ पर वीडियो भी नहीं बना सकते. यह गोपनीयता भंग करने के अपराध के दायरे में आता है.
बता दे की पोलिंग बूथ पर आप किसी भी तरह की नुकीली व धारदार चीज लेकर नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा बंदूक और पिस्तौल भी आप अपने साथ लेकर नहीं जा सकते.