पांच अज्ञात अपराधियों ने दो किसानों पर की गोलीबारी, एक किसान की घटनास्थल पर ही मौ/त

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सुंगठीया बहियार में घोड़े पर सवार 5 अज्ञात अपराधियों ने दो किसानों के ऊपर गौरीबारी की जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई।

 

वहीं दूसरा किसान घायल हो गया इस गोलीबारी की घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बाथ थाना अध्यक्ष को दिया गया सूचना मिलते ही बाथ थाना अध्यक्ष कन्हैया झा एवं सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।

 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मिराती गांव के भैंस चरवाहा द्वारा गेहूं का फसल बर्बाद करने को लेकर विवाद हुआ एवं भाई जबरन गेहूं का भूसा ले जाने का मामला नजर में आते हुए विवाद बढ़ गया इसी के आक्रोश में मिराती गांव के भैंस चरवाहा के द्वारा घोड़े पर सवार होकर अपराधी पांच की संख्या में अज्ञात अपराधी आए और दोनों किसानों के ऊपर गोलियां चलाने लगे जिससे एक की मौके पर मौत हो गई।

 

इस गोलीबारी घटना में मुकेश कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे किस कार्य लाल मंडल को बीच में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घायल युवक को पुलिस बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भागलपुर भेजा गया सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया।

Share This Article