पांच दिवसीय बाल उत्सव 2021: भागलपुर में आज मूर्तिकला चित्रकला मंजूषा एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में गुरुवार को किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा पांच दिवसीय बाल उत्सव मेला 2021 के आयोजन के चौथे दिन था। शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर बालोत्सव 2021 में चित्रकला मूर्तिकला मंजूषा कला एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कई विद्यालयों के बच्चे कई परिधान में थिरकते दिखे,कहीं शास्त्रीय नृत्य तो कहीं लोक धुन पर अपनी अपनी प्रस्तुति देते दिखे बच्चे। वहीं दूसरी ओर मूर्ति कला एवं मंजूषा कला आकर्षण का केंद्र रहा।

आज का कार्यक्रम कंपनी बाग जगलाल हाई स्कूल परिसर में हो रहा है। आज के इस चित्रकला मूर्तिकला मंजूषा कला एवं नृत्य प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया आज के इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का परिणाम 27 नवंबर को घोषित किया जाएगा और इन बच्चों को जो अपने अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किए हैं। उन्हें उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से पुरस्कार भी दिया जाएगा।

किलकारी भागलपुर के कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम उन गरीब तबके के बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करती है जो अपने आगे के लक्ष्य को यहां से प्राप्त कर सकते हैं, आज के इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के अलावे सैकड़ों दर्शक कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस  बाल उत्सव 2021 में कई प्रतियोगिताएं बच्चों के बीच हो रही हैं, उक्त प्रतियोगिताओं में पूरे प्रदेश से लगभग 5000 से 6000 बच्चे शामिल हो रहे हैं, कार्यक्रम हेतु सजावट एवं तैयारी बाल भवन के बच्चों एवं प्रशिक्षक द्वारा किया गया है। यह कार्यक्रम 22 नवंबर से 26 नवंबर तक का है एवं 27 नवंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण करने के लिए एवं बच्चों के हौसला अफजाई के लिए भागलपुर पधार रहे हैं।

श्यामानंद सिंह  भागलपुर संवाददाता

Share This Article