पांच बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता को मोबाइल पर बात करते-करते हुआ प्यार।

Patna Desk

 

भागलपुर,पांच बच्चों की मां साधना देवी को दो बच्चों के पिता अनुज पासवान के साथ हो गया प्यार दोनों घर से भाग गए और चार दिनों तक पटना स्टेशन पर गुजरी वही आज वह अपने प्रेमी के साथ भागलपुर लौटा और दोनों सैन्डिस कंपाउंड में बैठे हुए थे, इसी बीच पहले पति बजरंगी पासवान को पत्नी के सैन्डिस कंपाउंड में बैठने की सूचना मिली इसके बाद पति तिलका मांझी पुलिस को लेकर सैन्डिस पहुंचा और वहां दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया दरअसल बजरंगी पासवान को साधना देवी से पांच बच्चे हैं वही वह जिसके साथ घर से भागी है वह भी शादीशुदा है प्रेमी अनुज पासवान को भी दो बच्चे हैं उसका कहना है कि उसकी पहली पत्नी उसे खाना पीना नहीं देती थी जिसके कारण वह साधन से प्रेम करने लगा और अब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साधना भी अपनी पांचो बच्चों को अपने पहले पति को सुपुर्द कर अपने प्रेमी के साथ रहने की मांग कर रही है हालांकि पति बजरंगी पासवान का कहना है कि अब जो फैसला पुलिस करेगी वह उसे कबूल है

Share This Article