पाकिस्तान पर भारत की जीत का 52वां विजय दिवस मनाया गया।

Patna Desk

 

16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण विजय दिवस मनाया जाता है। इस युद्ध के अंत के बाद 93000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

आज गया में स्थानीय कोतवाली थाने के समीप स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कॉंग्रेस पार्टी, युवा कॉंग्रेस के नेता कार्यकर्ता पाकिस्तान पर भारत की जीत का 52 वां विजय दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, मोहम्मद मो ज़मी ल,ज़मीर शहीदी, अशरफ इमाम, जय प्रकाश नारायण मिश्रा उर्फ लालू बाबा, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, श्रवण पासवान, मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, रूपेश चौधरी, अशोक राम, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव, आदि ने कहा कि उस समय भारत को विश्व में सबसे बड़ी जीत दिलाने वा ली तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी के ऐतिहासिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जिन्होंने विश्व का इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल बदलने का कीर्तिमान स्थापित किया था।

नेताओं ने कहा कि इस युद्ध में करीब 3900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9851 घायल हो गए थे, जिन्हे आज के दिन हम देशवासी उनके अद्भुत साहस को सलाम करते हैं।

नेताओं ने कहा कि यह युद्ध भरत के लिए एतिहासिक और हर देशवासी के हृदय में उमंग पैदा करने वाला साबित हुआ था।

नेताओं ने कहा कि आज के दिन को बांग्लादेश मुक्ति संग्राम दिवस भी कहा जाता है, इस विजय दिवस के दिन अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी कार्यालय 24 अक़बर रोड तथा बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी कार्यालय सदा कत आश्रम सहित कॉंग्रेस एवं युवा कॉंग्रेस सभी जिला, विधानसभा क्षेत्रों में डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया गया।

 

Share This Article