पाकिस्तान से जुड़े दो साइबर अपराधी को नालंदा साइबर सेल की पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- नालंदा साइबर थाना की पुलिस ने फ़ेसबुक पेज हैक से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों की पहचान रोहित धाकड और ओम प्रकाश धाकड के रूप में हुई है। ये दोनों राजस्थान के चित्तौरगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

 

नालंदा साइबर थाना डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि 7 जनवरी 2024 को एक स्थानीय न्यूज पोर्टल का फेसबुक पेज एक फ़िशिंग मालवेयर का प्रयोग कर हैक कर लिया गया था। कांड की जांच में पता चला कि यह पेज पाकिस्तान के हैकर्स गिरोह के द्वारा हैक किया गया था। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के बाद गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ़्तार किया है।

 

अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह मॉनेटायज़्ड या हाई व्यूअरशिप वाले फेसबुक पेजेज़ को हैक करता है और फिर उन पेजों को अन्य सदस्यों के द्वारा विभिन्न फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप के माध्यम से बेच देता है। इसके एवज़ में क्रिप्टो के माध्यम से पैसे हैकर्स तक भेजे जाते हैं।

 

अब तक इस गिरोह के द्वारा 50 से अधिक फेसबुक पेज को हैक कर बेचा/प्रयोग किया गया है। इस गुत्थी में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इंडिया का डाटा को पाकिस्तान में लिक किया जा रहा था।

Share This Article