पाठ्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्रों को विश्वस्तरीय संस्थान के योग्य बनाना है:प्रो.एनके अग्रवाल।

Patna Desk

 

शुक्रवार को आंतरिक गुणवत्ता निश्चयन प्रकोष्ठ और शोध एवं विकास प्रकोष्ठ द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला में बिहार सरकार के शैक्षणिक सलाहकार प्रो. एन के अग्रवाल के मुख्य वक्ता थे , उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ ही चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ एस ए करीम और अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने किया। कार्यशाला का शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत भाषण भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी द्वारा किया गया। व्याख्यान के क्रम में प्रो कुन्दन ने विश्विद्यालय द्वारा बास्केट और अन्य विषयो के चयन के बारे में जानकारी दी। प्रो कुमार कौशलेंद्र ने बताया कि कैसे विश्वविद्यालय से छात्र ये डिग्री प्राप्त करेंगे, और क्रेडिट सिस्टम के बारे जानकारी दी।

प्राचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया –

मुख्य वक्ता प्रो एन के अग्रवाल ने बताया कि कैसे 4 वर्षीय पाठ्यक्रम से छात्र अपने शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।आज बिहार के सभी विश्वविद्यालय में एक साथ प्रवेश और परीक्षा का आयोजन हो रहा है।आंतरिक परीक्षा 30 और वाह्य परीक्षा 70 नंबर का होगा।इस पाठ्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छात्रों को विश्वस्तरीय संस्थान के योग्य बनाना है। समापन सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों ने पाठ्यक्रम सम्बंधी सभी समस्यायों को रखा और उनका समाधान किया गया जिसका संचालन आईयूएसी इंचार्ज डॉ सुमित कुमार राय ने किया। अन्त में प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने इस कार्यशाला में उपस्थित सभी महविद्यालयों के शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, प्राचार्यो, शिक्षको छात्रों के साथ ही इस वर्कशॉप के संयोजक IQAC इंचार्ज डॉ सुमित कुमार राय, आरडीसी इंचार्ज डॉ अजीत कुमार राय और सह संयोजक सत्येंद्र कुमार का विशेष आभार प्रकट किया।

कई कालेजों के शिक्षक शामिल हुए –

इस कार्यशाला में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के संयोजक प्रो कुंदन सिंह, सह संयोजक प्रो कुमार कौशलेंद्र ,ग्राम भारती कॉलेज रामगढ़ के प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह और कैमूर जिले में स्थित सभी 11 महाविद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक मौजूद थे। सरदार वल्लभभाई पटेल कालेज के शिक्षको में डॉ सीमा पटेल, डॉ नेयाज अहमद सिद्दकी, डॉ बृजराज गुप्ता, डॉ रविंदर कुमार, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ सीमा सिंह, डॉ सौरभ विक्रम सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सोमेश शशि, डॉ धनंजय राय और डॉ अविनाश सिंह उपस्थित थे ।

Share This Article