NEWSPR DESK पटना सिटी क्षेत्र के बहादुरपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति जाने वाली रास्ता में झोपड़ी में रहने वाले काफी संख्या में लोगों ने आज सड़क के यातायात को जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया बतलाया जाता है कि एक हफ्ते से उसे क्षेत्र में जल की काफी समस्या है इस भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं इन लोगों का कहना यह है कि कई लोगों के पास जाकर हम लोगों ने कहा कि पानी नहीं है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है मजबूरन हम लोग सड़क पर उतरे हुए हैं और पानी की समस्या जब तक दूर नहीं की जाएगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे वहीं प्रशासन की टीम समझाने बुझाने में लगा हुआ है लोगों को समझाया जा रहा है कि तुरंत पानी की किल्लत दूर की जाएगी वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले पानी की किल्लत दूर की जाए तभी हम लोग सड़क से हटेंगे काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सड़क पर उतरकर यातायात को बाधित कर दिया आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है क्योंकि उसे क्षेत्र में काफी संख्या में कोचिंग है बाजार समिति है।
मुसल्लहपुरहाट जाने की रास्ता है घनी बस्तियों का यह हर रास्ता जोड़ता है वहीं प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है सड़क जाम हटाने के लिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है वहां सिर्फ लोग कहना है कि हम लोग काफी पानी के लिए चारों तरफ दौड़ते रहते हैं। इस भीषण गर्मी में लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं में भी पानी जो है काफी गंदा है उसे हम लोग काम चला रहे हैं सभी लोग बीमार हो रहे हैं हम लोग जिस कुएं से पानी लाते हैं उसकी स्थिति आकर देख लीजिए कुआं किस तरह गंदा पानी मैं गंदा भरा पड़ा है तो मजबूरी है की जाए तो जाए कहां हम लोग मजबूरन सड़क पर उतरकर जाम कर अपनी मांग के लिए हम लोग प्रदर्शन कर हे।