पिकअप मल ढोवा वाहन के अनियंत्रित हो गड्ढे में गिर जाने से 30 से 35 मजदूर हुए घायल।

Patna Desk

सुबह सुबह की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुंगेर जिला से आ रही है । जहां 40 से 45 महिला पुरुष मजदूर को बैठा खगड़िया जिले से मुंगेर होते हुए शेखपुरा जा रहा पिकअप मल ढोवा वाहन के अनियंत्रित हो गड्ढे में गिर जाने से 30 से 35 मजदूर हुए घायल । चार की स्थिति गंभीर घायलों में अधिकतर महिलाएं । सभी मजदूर खेतों में लगे मसूर की फसल की कटनी करने जा रहे थे शेखपुरा । सभी घायलों का इलाज चल रहा मुंगेर के सदर अस्पताल में । घायलों ने बताया शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था ड्राइवर । दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी फरार ।

मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद थाना क्षेत्र के सिंघिया एनएच 80 पे उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया , जब खगड़िया जिला के बेलदौर से 40 से 45 मजदूरों का जत्था ले मल ढोवा पिकअप भान मुंगेर होते हुए शेखपुरा जिला के गदबदिया गांव जा रहा मल ढोवा पिकअप भान एकाएक अनियंत्रित हो सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गया । वहीं वाहन के पलटने से वाहन में जानवरों के तरह ठूंस ठूंस कर बैठे 30 से 35 मजदूर घायल हो गए । घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे है शामिल । घटना के बाद गाड़ी छोड़ ड्राइवर और खलासी तत्काल फरार हो गए । स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिय सदर अस्पताल मुंगेर में कराया भरती । जहां चल रहा सभी का इलाज। चार महिला घायलों कि स्थिति बनी है नाजुक । घायल यात्रियों ने बताया कि शेखपुरा जिला के गदबदिया गांव से विपिन शर्मा नाम में किसान के द्वारा दो मल ढोवा पिकअप भान लेकर खगड़िया जिला के बेलदौर पहुंचे थे । और जहां से वह लगभग 2 पिकअप भान में 80 से 90 मजदूरों को बैठा उसके खेत में लगे मसूर की फसल के कटनी के लिए उन लोगों को मुंगेर होते हुए ले शेखपुरा जा रहा था । एक पिकअप भान जिस पर खुद विपिन शर्मा बैठा हुआ था वह पीछे से आ रहा था । और यह पिकप भान जो आगे आगे चल रहा था जो कि हादसे का शिकार हो गया मजदूरों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी को चला रहा था । और कई बार पीछे भी दुर्घटना होते होते गाड़ी बचा था। और अंत में उसने गाड़ी को सड़क के किनारे गड्ढे में पलटा ही दिया ।

गाड़ी के हादसा होने के बाद भी पीछे से जो पिकप भान आ रहा था जिस पर किसान विपन शर्मा खुद मौजूद था ने गाड़ी को नही रोक उस गाड़ी को ले निकलता गया । साथ ही जो ड्राइवर और खलासी भी था हादसा के बाद वह भी फरार हो गया । घायलों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है । घायलों ने ये भी बताया की ये सारे मजदूर शेखपुरा में एक माह तक रह खेत में कटनी का काम करते पिछले साल भी वे सभी विपिन शर्मा के यहां कटनी करने गए थे । इलाज कर रहे डॉ अजय ने बताया कि घायल में अधिकतर संख्या महिला तथा बच्चों की है और 4 की हालत जो है गंभीर है जरूरत पड़ने पर जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया जाएगा । अन्य घायल मजदूरों कि स्थिति खतरे से बाहर हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।

Share This Article