पिकअप से 24,000 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप जप्त, चालक भी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया रामगढ़ पथ पर मटियारी गांव के पास एक पिकअप से पुलिस ने 24000 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद किया। वहीं कफ सिरप को लेकर जा रहे चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक दिलीप अग्रहरि पिता प्रकाश चंद्र अग्रहरि गांव अहिरौला थाना अहिरौला जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा मटियारी गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दरमियान एक पिक अप को रोका गया जिसके बाद पिकअप की तलाशी ली गई तो उसके अंदर प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप पाया गया।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा पिक अप और चालक को रामगढ़ थाने लाया गया जहां पर पिकअप की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 24000 पीस प्रत्येक 100ml का कोडीन कफ सिरप बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा चालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article