NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के गया से है। जहां एक नाबालिग के साथ हैवानियत की गई है। बता दें कि 13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। ये सारी वारदात बच्ची के पिता के सामने हुई है। मामला इमामगंज थाने के एक गांव का है। पिता का कहना है कि उन्होंने बच्ची की शोर की आवाज सुनी। जब वह देखने गए तो दो लोग बेटी के साथ रेप कर रहे थे। पिता ने रोका तो उनके साथ मारपीट हुई।
जिसके बाद वह ग्रामीणों को बुलाने गए। तब तक वो लोग लड़की का गला दबाकर मार चुके थे। बताया जा रहा कि शुक्रवार को खेत पर काम कर रहे थे। वहीं लौटने के दौरान रास्ते में चीखने चिल्लाने की आवाज आई। जब वह पहुंचकर देखे तो बच्ची के साथ गलत काम किया जा रहा था। उसकी दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश की जा रही थी।
पिता ने कहा कि दोनों उनके ही गांव के थे। थानाध्यक्ष नैय्यर एजाज अहमद ने बताया कि हत्या का मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।