News PR Live
आवाज जनता की

मीठापुर बस अड्डा की जमीन पर क्या होगा? जानिए पूरा प्लान

- Sponsored -

- Sponsored -

बिहार की राजधानी पटना का बस अड्डा 15 जुलाई को मीठापुर से हटकर बैरिया में शिफ्ट हो जाएगा. नए बस अड्डे का नाम पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल होगा. ऐसे में पटना वालों के जेहन में सवाल हैं कि मीठापुर में बस अड्डे वाली जगह खाली होने पर वहां क्या होगा? आपके मन में उठ रहे सवाल का जवाब ये है कि मीठापुर बस अड्डे की जमीन पर बिहार सरकार एजुकेशनल हब बनाने में उपयोग करेगी. योजना के मुताबिक मीठापुर बस स्टैंड की जमीन पर पाटलिपुत्र यूनिर्वसिटी की बल्डिंग तैयार होगी. पटना जिला प्रशासन ने बस स्टैंड की 8 एकड़ जमीन को पाटलिपुत्र यूनिर्वसिटी को आवंटित कर दिया है. फिलहाल पाटलिपुत्र यूनिर्वसिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास तैयार नई बिल्डिंग में चल रही है. मौजूदा ऑफिस छोटा होने के चलते यूनिर्वसिटी लगातार बड़ी बिल्डिंग की डिमांड कर रहा है.

फिलहाल पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में 9 एकड़ जमीन है. इस लिहाज से मीठापुर बस स्टैंड यहां शिफ्ट होने के बाद यहां जगह नहीं बचेगी. जिला प्रशासन की तैयारी है कि बैरिया में और भी जमीन का अधिग्रहण किया जाए और यहीं पर बांकीपुर बस स्टैंड को भी शिफ्ट किया जाए. हालांकि इसे पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. दोनों बड़े बस अड्डे शहर के बाहर बैरिया में शिफ्ट होने से पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में काफी हद तक मदद मिलेगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बैरिया में कुल 25 एकड़ जमीन अधिग्रहण की योजना है. इसमें पहले चरण में 15 एकड़ और दूसरे चरण में 10 एकड़ जमीन शामिल है. नए बस टर्मिनल से फिलहाल जहानाबाद और गया के लिए बस का परिचालन हो रहा है. 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले की बसों का परिचालन होगा. शेष जिलों और दूसरे राज्यों की बसों का परिचालन 15 जुलाई से होगा.

- Sponsored -

- Sponsored -

आनंद किशोर ने कहा कि अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल पटना से गत वर्ष से बसों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान में कुछ जिलों के ही बसों का संचालन किया जा रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को 15 जुलाई तक पूरी तरह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट कर दें और 15 जुलाई से मीठापुर की सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही संचालित की जाए. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश देते हुए कहा कि वे 15 जुलाई से पूर्व जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लें और बस टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण 20 जून तक कर लें. प्रधान सचिव ने आगामी बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुडको के प्रबंध निदेशक को कहा कि वे काम निर्बाध रूप से करने के लिए वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि बारिश में काम नहीं रूके.

मीठापुर बस् स्टैड को शिफ्ट करने के बाद से पटना जंक्शन, से बस पकड़ने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना पड़ेगा. क्योंकि अब इसकी दूरी ज्यादा हो गई. ऐसे में पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन हो या फिर पटना जंक्शन इन दोनों ही स्टेशनों से यात्रा करने के बाद अगर बस की यात्रा करनी है तो उन्हें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जाना होगा जोकि रेलवे स्टेशन से दूरी पर हैं. हालांकि जिला प्रशासन इस बात पर भी ध्यान दे रहा है कि इस इस रूट की सड़कें अच्छी हों. आने जाने की सुविधा हो. खास कर बरसात के दिनों में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़ें

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.