पिता ने बेटे के साथ मिलकर कर कर दी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या, श्मशान घाट में एक ही चिता पर दोनों को जलाने की कोशिश, पुलिस ने बरामद किया अधजला शव

PR Desk
By PR Desk

औरंगाबाद। जिले से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। यहां श्मशान घाट से पुलिस ने दो अधजले शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती के हैं, जिन्हे मारने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए जलाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने जब दोनों शव के बारे में पड़ताल की, तो ऐसा सच सामने आया, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा कांप उठेगा।

दिल दहलाने व रूंह कांपने वाली घटना मुफस्सिल थाना के कपसिया गांव की है। एक युवती अपने ही गांव के पड़ोसी प्रेमी के घर पहुंच गई भनक लगते ही भाई व पिता वहां पहुंचे। बेटी से उनलोगों ने पूछा तुम्हें क्या करना है? लड़की बोली मैं घर नहीं जाऊंगी। इसी के साथ शादी करूंगी। यह सुनते ही उसके भाई व पिता प्रेमी को कमरे से खिंचकर बाहर निकाला। फिर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। यह मृतकों में 18 वर्षीय अमृता कुमारी उसी गांव निवासी रविन्द्र सिंह चंद्रवंशी की बेटी थी। जबकि उसी गांव के किशोरी सिंह का बेटा नीरज कुमार शामिल है।

एक ही चिता पर दोनों को जलाने की कोशिश
आरोपियों ने प्रेमी-प्रेमिका के हत्या करने के बाद दोनों के शव को आनन-फानन गांव के बधार में स्थित शमशान घाट में एक ही चिता पर सजा दिया और उसमें आग लगा दी। शव जलाने के लिए चिता पर किरोसीन तेल उड़ेल दिया, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना दे दी। घटनास्थल पर खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। फिर पुलिस को गांव के बधार में धुंआ का गुब्बार उठता दिखा। जहां पुलिस पहुंची, लेकिन इसके पहले ही आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस चिता को बुझाकर अधजले शव को बरामद कर लिया।

दरवाजा तोड़कर प्रेमी को निकाला बाहर

युवती की हत्या होते देख प्रेमी कमरे में जाकर छिप गया। वहीं बाप-बेटे ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। इस दौरान प्रेमी रोते हुए चीखने लगा, जिंदगी की भीख मांगने लगा, लेकिन आरोपियों ने उसपर रहम नहीं की। सबसे पहले उसकी कलाई काटी। फिर उसके पैर में चाकू से गोदा। इसके बाद उसके दिल में चाकू से गोदा और फिर पूरे बदन में चाकू से गोद-गोदकर मार डाला। समाज का भी शर्मनाक चेहरा इस घटना में खुलकर सामने आया। जिस समय उक्त प्रेमी-प्रेमिका की हत्या की गई। उस समय गांव के कई लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। यह समाज का सबसे शर्मनाक चेहरा है।

स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा: एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में यह हत्या हुई है। घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। स्पीडी ट्रायल चलवाकर इस मामले में आरोपियों को सजा दिलायी जाएगी।

Share This Article