पितृपक्ष मेला का विधिवत समापन, 12 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे गया, DM-SSP और नगर आयुक्त को किया गया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में 9 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला विधिवत रूप से कल समाप्त हो गया। इस मेले में देश-विदेश से लगभग पहली बार लगभग 12 लाख तीर्थयात्री का आगमन हुआ। पितृपक्ष मेले के ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। तीर्थ यात्रियों के लिए इस बार गयाजी डैम बन जाने के कारण श्रद्धालुओं को फल्गु नदी का पानी उपलब्ध कराया गया।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए इस बार गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया गया जहां लगभग 25 हजार यात्रियों ने लाभ उठाया। पहली बार मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया। सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई। पंजाब संख्या में शौचालय शुद्ध पेयजल स्वास्थ्य शिविर पुलिस शिविर की व्यवस्था किया गया, मेला क्षेत्र में 43 जोन बांटकर 209 सेक्टर आधारित पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गई। साथ में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

इस मामले में डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं समापन समारोह के दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हो गए जहां डीएम एसएसपी और नगर आयुक्त को भी सम्मानित किया गया।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article