News PR Live
आवाज जनता की

पिरु गांव के ग्रामीण अंचलाधिकारी के बिरुद्ध दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहां हसपुरा थानाक्षेत्र के पिरु गांव के ग्रामीण अंचलाधिकारी के बिरुद्ध आंदोलन छेड दिया है।लोग प्रभारी अंचलाधिकारी सोभा कुमारी से लोग नाराज है।गुस्से में है,दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को स्थल पर पहुचकर सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

प्रदर्शन कर रहे नाराज ग्रामीणों का कहना था कि बमभइ स्टेट रामकिशुन सिंह के द्वारा 1962 में 6 कट्ठा भूमि पिरु के झमन बिगहा में महावीर मन्दिर संचालन हेतु दान दिया गया था।इसको लेकर 1962 से ही महावीर कमिटी के तहत चैत्र नवमी सहित अन्य त्योहार में भब्य तरीके से पूजा अर्चना किया जाता है,लेकिन आरोप है कि प्रभारी सीओ सोभा कुमारी पिछले सप्ताह स्कूल भवन बनाने को लेकर अमनीं लेकर उसी जमीन की मापी कराई गई।जिसजे कारण ग्रामीणों में आक्रोस है।

ग्रामीणों ने स्थल के बाद गांव की गलियों में घूम घूम कर सीओ के खिलाफ नारेवाजी करते रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.