पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में धांधली को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन ,कहा हमें कॉपी दिखाई जाए।

Patna Desk

 

भागलपुर,तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आगामी कुछ दिन पहले पीएचडी के लिए एंट्रेंस परीक्षा ली गई थी जिसका परिणाम 1 जुलाई को घोषित किया गया वही जब पेट के परीक्षार्थी अपने परिणाम को देखने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे तो उन्हें रिजल्ट कहीं भी नहीं दिखाया गया ना ही साइट पर था उसके बाद 3 जुलाई को रिजल्ट प्रकाशित हुआ वही जितने भी पेट के परीक्षार्थी थे वह काफी आक्रोशित दिखे उनका साफ तौर पर कहना था कि रिजल्ट में धांधली हुई है जिसके चलते कई विद्यार्थियों का रिजल्ट के परिणाम अच्छे नहीं दिए गए कई वर्षों से परीक्षा के कॉपी दिखाएं जाते थे लेकिन इस बार नहीं दिखाए जा रहे हैं हमें परीक्षा की कॉपी दिखाई जाए अन्यथा यह समझा जाएगा कि विश्वविद्यालय में रिजल्ट को लेकर धांधली हुई है जब तक हम लोगों की मांगे नहीं पूरी की जाती तब तक हम लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे वहीं प्रदर्शन के दौरान बैठ के दर्जनों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के परीक्षा नियंत्रण कक्ष के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन करते दिखे।

Share This Article