NEWSPR DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्वी मुंबई के घाटकोपर में एक चुनावी रोड शो करने वाले हैं। बता दे की इसकी लेकर मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है। वो शुक्रवार को शहर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं। रोड शो के मद्देनजर पुलिस ने शहर में ड्रोन, पैराग्लाइ गुब्बारे, पतंग और रिमोट-नियंत्रित माइक्रोलाइट विमानों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अधिकारी ने कहा, पुलिस उपायुक्त (संचालन) ने सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 15 मई (बुधवार) और 17 मई (शुक्रवार) को उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के निषेधात्मक आदेश जारी किए हैं।डर, गुब्बारे, पतंग और रिमोट-नियंत्रित माइक्रोलाइट विमानों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।