NEWSPR DESK- देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। इसी को लेकर बिहार में आज एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।
बता दे की लालू यादव ने कहा है कि देश में मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। इसके बाद अब लालू के इस बयान को लेकर एनडीए के नेता इसे समाज विरोधी बयान बता रहे हैं।
इसको लेकर खुद पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया है । उन्होनें कहा कि लालू यादव मुसलमान वोट बैंक के जरिए ही अपनी सांस गिन रहे हैं। वरना अब उनके पास कुछ बचा नहीं है। वह (लालू यादव ) बारी-बारी से सब छोड़कर भाग गए हैं। मोदी तो इतने दिनों से सिर्फ यही कह रहा है कि ये लोग आपके हक़ के कुछ हिस्सों को आपसे काटकर धर्म के नाम पर बांट देंगे। लेकिन इनकी साजिश इससे और अधिक गहरी है। ये लोग अब डंके की चोट पर कह रहे हैं। और जिस दिन वोटिंग हो रही है उसी दिन कह रहे हैं। ये लोग एससी, एसटी और ओबीेसी समाज का पूरा आरक्षण ये मुस्लिम समाज को देना चाहते हैं।