NEWSPR डेस्क। पुणे स्थित यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में 3 फरवरी देर रात एक बड़े हादसा में कटिहार के पांच मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन मॉल का स्लैब गिरने से ये हादसा हुआ। सभी पांच मजदूर बिहार के कटिहार जिला के बारसोई अनुमण्डल के निवासी हैं। जहां मृतकों में दो आजमनगर प्रखंड, दो बारसोई प्रखंड, एक कदवा प्रखंड के मृतक हैं।
हादसे में आजमनगर प्रखंड के पंचकुलिया निमौल निवासी मोहम्मद शमीम। जबकि हरनागर निवासी मोहम्मद सोहेल। बारसोई प्रखंड के धचना निवासी मेजर हुसैन, चांदी पंचायत निवासी मोबिंद आलम हैं। कदवा प्रखंड के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के माहीनगर निवासी ताजिब शामिल है। हादसे में मृतक हरनागर निवासी सोहेल आलम का भाई साहिल गंभीर रूप से जख्मी है।
वहीं कटिहार एडीएम विजय कुमार ने की पुष्टि करते हुए कहां की जिला प्रशासन लगातार पुणे प्रशासन से संपर्क में है और वहां के सभी प्रक्रिया समाप्त करने के बाद हवाई मार्ग से सभी पांचों डेड बॉडी को निकटवर्ती बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद बारसोई अनुमंडल के एसडीओ और श्रम विभाग को 5 परिवार के लोगों के शव उन तक पहुंचाते हुए प्रक्रिया के साथ-साथ मुआवजे की प्रक्रिया के लिए भी निर्देश दिया गया है। जबकि जिला प्रशासन ने पूरे मामले पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद का भरोसा दिया है।
कटिहार संवाददाता “सुमन शर्मा”