पुण्यतिथि पर राज्य के निर्माता को भूली झारखंड सरकार, नहीं किया माल्यार्पण

PR Desk
By PR Desk

शशिकांत

बोकारो। देश के सर्वमान्य नेता एवम् भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की
दूसरी पुण्यतिथि पर झारखण्ड विधानसभा में स्थापित प्रतिमा पर मौजूदा सरकार द्वारा पुष्प अर्पित ना किये जाने पर और भाजपाइयों को उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से रोकने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज बोकारो ज़िला भाजपा अध्य्क्ष भरत यादव ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इस बात निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा यूपीए सरकार एक गलत परम्परा की शुरुआत कर रही है।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि झारखंड के रचयिता को ही उनकी पुण्यतिथि पर याद ना करना जहां उनकी मानसिकता को दर्शाता है वही सामान्य राजनीतिक शिस्टाचार को बदलना मौजूदा सरकार के घमण्ड को दर्शाता है, पार्टी इसकी घोर निंदा करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी।
गौरतलब है वर्ष 2000 में स्वर्गीय अटलबिहारी के प्रधानमंत्रीतत्वकाल में झारखंड राज्य का गठन हुआ था। मौजूदा सरकार जिसकिसी कारण से भी उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद नही किया तो सच मे ये एक गलत परम्परा की शुरुआत है। स्वर्गीय अटलबिहारी बिहारी बाजपेयी ऐसे प्रतिभा के धनी थे कि एक पुण्यतिथि पर उन्हें भूल जाने से उनकी छवि पर तो कोई असर नही पड़ेगा लेकिन मौजूदा सरकार पर तो इस घटना ने तो काला धब्बा लगा ही गया है।

Share This Article