पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Patna Desk

आज 14 फरवरी है और पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। आज ही दिन 14 फरवरी 2019 को करीब सवा तीन बजे एक आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था। आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला पर हमला किया था। काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें जवान बैठे थे। पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जैसे ही यह काफिला पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्‍कर मार दी। कार में भारी मात्रा में विस्‍फोटक रखा था। टक्कर होते ही बड़ा विस्फोट हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।आज के दिन को ब्लैक डे के रूप मे मनाया जाता है।

Share This Article