बिहार में शराबबंदी है जिसे लेकर बिहार कि राजधानी पटना में पुलिसिया गुंडागर्दी शराब के नाम पर देखने को मिलती है।लेकिन इसे लेकर आज लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पुलिस ने शराब की छापेमारी के नाम पर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की इसके बाद लोगों को काफी गुस्सा आ गया आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बायपास थाने का घेराव कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाई, पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई।
बता दें कि पटना के बायपास थाना के मथनीतल इलाके की यह पूरी घटना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास थाने का दरोगा गुप्ता जी देर शाम हथियार लहराते हुए चाय पी रहे एक युवक को पीटने लगा और जब उसकी मां उसे बचाने आई तो फिर उसे भी पीटा गया। पुलिस मां बेटे को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तो फिर स्थानीय महिला बातचीत करने बीच में पहुंच गई लेकिन दरोगा फिर भी नहीं सुना और महिला के कपड़े फाड़ दिए।
यह देख आसपास के लोग भड़क गए और स्थानीय लोगों ने मिलकर आक्रोश जताया लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने बायपास थाने का घेराव किया। इस बीच कई थानों की पुलिस वहां बुला ली गई। पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई और वहां से खदेड़ दिया।