पुलिस अभिरक्षा में आरोपी के मौत मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है।पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले में दरोगा कृष्ण कुमार,दरोगा काजल कुमारी और सिपाही व्रत किशोर प्रसाद को निलंबित कर दिया है।पटना एसएसपी ने मामले में लापरवाही और जांच में दोषी पाए जाने पर करवाई की है ।
बताया जा रहा है कि मृतक सानू प्रताप की मां के बयान राजीव नगर थाने में अन नेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है वहीं की मृतक की मां ने लिखा है कि सानू प्रताप नशे का आदी था।बता दें कि बृहस्पतिवार को रामनगरी मोर से सानू प्रताप को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ स्थानीय लोगों ने पकड़ा था उसके बाद उसकी पिटाई भी की गई थी फिर उसे राजीव नगर थाने के हवाले कर दिया गया था।थाने में उसे हथकड़ी लगाकर बिठाया गया था जिस दरम्यान पुलिस अभिरक्षा से भागने की फिराक में थाने के छत पर भाग छत से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई जिसके बाद इस मामले की जांच डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद को दी गई जांच रिपोर्ट कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पटना एसएसपी को जांच सौंपा जिसके बाद पटना एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार , एस साई काजल कुमारी और कांस्टेबल व्रत किशोर प्रसाद को निलंबित कर दिया।