पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान के घायल होने की सूचना…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – झारखंड के लोहरदगा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ 3 जवान के घायल होने की सूचना आ रही है सेरेंगदागा थाना क्षेत्र के शेरघाटी के पास शुक्रवार दोपहर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवानों के घायल होने की सूचना है जिन्हें एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को रवाना किया गया फिलहाल सूचना मिल रही है कि करवाई को भारी पड़ता देख लो वादी जंगल की ओर भाग निकले.

फिलहाल घायल जवानों की पहचान नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि शेरघाटी के पास पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम पर माओवादियों ने एकाएक फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की इस दौरान पुलिस के 3 जवान घायल हो गए फिलहाल इलाके में शांति का माहौल उत्पन्न करने के लिए पुलिस बल और सीआईएसएफ की टीम उतर चुकी है.

Share This Article