पुलिस की हथकड़ी सरका कर चुपचाप निकल लिए शराब तस्कर, अब पुलिस खोज में जुटी, देवर भाभी और भाई को किया था गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मलाही पुलिस की लापरवाही से शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी सरका कर फरार हो गया। सुरक्षा बल द्वारा कोरोना कागजात का फोटो स्टेट कराने के दौरान यह घटना हुई है। घटना अरेराज प्रखंड गेट के सामने की बताई जा रही है। होमगार्ड जवान के आवेदन पर अरेराज थाना में फरार शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं फरार शराब तस्कर के गरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

मलाही पुलिस फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार चटिया कट्टा के पास से मंगलवार की रात देवर भाभी व एक युवक को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 7 पीस रॉयल स्टैग व 48 पीस फ्रूटी शराब के साथ विशाल कुमार, मुन्नी देवी व राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था। बुधवार को दो सिपाही की अभिरक्षा में मलाही पुलिस न्याययिक हिरासत में ले जा रही थी। कागजात फोटो स्टेट करने के दौरान कैदी हथकड़ी सरका कर भाग गया।

सुरक्षा गार्ड खड़ी होकर देखती रही। सुरक्षा गार्ड द्वारा नजदीकी थाना को सूचना दिए बिना दो कैदी को लेकर न्यायालय चले गए। न्यायलय द्वारा थाना से तीन कैदी का कागजात भरकर आने व दो कैदी को न्यायलय में उपस्थित करने पर कैदी को लौटा दिया। उसके बाद होमगार्ड जवान द्वारा ओपी थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। मलाही थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।

सुरक्षा बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल से मेडिकल कराकर मोतिहारी न्यायालय ले जाने के क्रम में टेम्पू से हथकड़ी सरकाकर तस्कर विशाल कुमार फरार हो गया। कैदी ले जाने में होमगार्ड जवान शत्रुध्न दुबे व हृदयानंद दुबे को लगाया गया था। होमगार्ड जवान के आवेदन पर ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article