NEWSPR DESK- भागलपुर के पुलिस केंद्र में कांस्टेबल परिवार के सामूहिक हत्याकांड मामले में परिजन मंगलवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे। और एसएसपी से मिलकर उन्होंने केस के गति के बारे में और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
पुलिस अभी हत्याकांड में उलझी हुई है कि आखिरकार किसने किसकी हत्या की? एसएसपी इस मामले पर कह रहे हैं कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया है एफएसएल रिपोर्ट अभी आना बाकी है जिससे या पता चल पाएगा कि हत्या का स्पष्ट कारण क्या है?
किसी तीसरे लोगों का एंट्री तो नहीं है। एफएसएल रिपोर्ट की जांच की इंतजार की जा रही है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद एक बिसरा रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। बिसरा रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि किसने किसकी हत्या की है। इधर परिजनों ने एसएसपी से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया।
इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने का गुहार भी लगाया है मृतिका कांस्टेबल नीतू के भाई विकास ने बताया कि बहन ने कहा था कि रक्षाबंधन में घर वापस लौटेंगे। विकास जम्मू कश्मीर में आर्मी में पोस्टेड है। इधर परिजनों का कहना है की अनुकंपा पर नीतू के छोटी बहन रानी को नौकरी को लेकर मांग किए है।
लेकिन परिजन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह बिहार पुलिस में नौकरी करेंगे क्योंकि अब बिहार पुलिस के नौकरी से परिजनों को भरोसा उठ गया है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।