NEWSPR DESK पटना: पुलिस के द्वारा संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि कोविड के समय जेल में अपराधियों की दोस्ती हुई थी, बाहर निकलने के बाद इनलोगों ने अपना गिरोह बना लिया। इस गिरोह में भोले भाले लोगों के मोबाइल नंबर से गाड़ी बुक की जाती थी। बुकिंग के बाद बीच रास्ते में ले जाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता था। गाड़ी छीन ली जाती थी और उसे झारखंड जैसे दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था। इन अपराधियों अमित कुमार सिंह, सुनील पंडित, अमन कुमार, रौशन कुमार, मनीष कुमार उर्फ रिंकू, बरूण पासवान, रिशु कुमार पर 18 से अधिक अपराधिक कांड दर्ज हैं।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इसी तरह हाथीदह थाना क्षेत्र में भी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बुक की गई थी और बीच रास्ते में ले जाकर लूट ली गई थी। इसमें गाड़ी के ड्राइवर विपिन कुमार की हत्या भी कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता अपराधी वरुण पासवान समेत 7 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जो सभी मिलकर डकैती, लूटपाट, चोरी, ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।
घटना के दिन भी इन अपराधियों के द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार के चालक विपिन कुमार को फोन कर के दानापुर से खगड़िया जाने के लिए गाड़ी बुक की गई थी और बीच में सुनसान रास्ते मोकामा टाल औंटा फोर लेन हाथीदह के पास कार चालक की सीट बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बेगूसराय जिलांतर्गत सिमरिया घाट के पास रोड किनारे फेंक दिया गया था।