News PR Live
आवाज जनता की

पुलिस के सामने दबंगों ने किसान की लूट ली फसल पुलिस बनी रही मूखदर्शक

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK भागलपुर औद्योगिक थाना पुलिस की मदद से कुछ दबंग लोग किसान की जमीन पर अपना कब्ज़ा जमा रहे है और उसकी फसल को पुलिस के सामने ही लूट रहे है। दरअसल बरारी निवासी किसान गणेश यादव ने बताया की बिक्रमशिला सेतु के समीप उनकी 70 बीघा रैयती जमीन है जिसके सारे दस्तावेज उनके पास है। गणेश यादव ने बताया की दबंगो की शिकायत लेकर जब वो आद्योगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह के पास गए तो थाना थानाध्यक्ष ने आरोपियों से सांठ गाँठ कर उनकी ही पिटाई कर दी जिसके बाद पीड़ित किसान ने घटना की जानकारी एसएसपी डीआईजी और मुख्यमंत्री से की, लेकिन अबतक कोई करवाई नहीं की गयी।

गणेश यादव ने बताया की पुलिस ने उन्हें अपने ही जमीन पर जाने से रोक दिया है।और खेत में लगायी गयी फसलों को पुलिस की मदद से अपराधी लूट रहे है। गणेश यादव ने कहा की अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार के साथ डीएम कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ जायेंगे। गणेश यादव ने भागलपुर एसपी से मामले में संज्ञान लेकर आपराधिक प्रविर्ती के लोगो पर कड़ी करवाई करने और उन्हें अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की है |

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.