NEWSPR डेस्क। भागलपुर कोतवाली थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर 7 अंग्रेजी शराब की खाली बोतल खुले में मिला। इस दौरान उस मुख्य रास्ते से गुजर रहे लोगों ने कहा कि शराब की डिलीवरी जोमैटो से भी फास्ट है और घर घर शराब के सौदागर होम डिलीवरी कर लाल पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर पूर्णरूपेण फेल हैं। बिहार में शराब खुलेआम बिक रहा है, उन्होंने कहा कि भागलपुर ही नहीं विधानसभा के कैंपस में जब शराब की बोतलें मिल रही तो आप सोच सकते हैं कि बिहार में शराब तस्कर किस तरह अपना तांडव मचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी जरूर है पर इसे रोकने में प्रशासन पूर्णरूपेण फेल है। प्रशासन के लोग शायद मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे हैं, यह शराबबंदी की विफलता का जीता जागता आईना है कि थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर शराब की खाली बोतल सजी हुई रखी गई है। अजीत शर्मा ने यह भी कहा कि अगर कोई बाहर शराब पीता है और बिहार व्यापार के लिए आता है। तो इससे बिहार का अर्थव्यवस्था मजबूत होता है, आप अगर शराब पीने वाले को ही रोक दीजिएगा तो बिहार का विकास अवरुद्ध हो जाएगा।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह,भागलपुर