पुलिस ने कोड़ा गैंग के दो सदस्यों को देसी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

मुंगेर जमालपुर से खड़े संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार कोड़ा गैंग के गिरोह के दो सदस्य को एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं चोरी की बाइक से साथ गिरफ्तार किया l डीएसपी सदर राजेश कुमार ने बताया की दोपहर एक बजे टाइगर मोबाइल ने गस्ती के दौरान जमालपुर जुबली वेल एसबीआई बैंक के समीप बाइक सवार में हो कर दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा था l संदिग्ध अवस्था में देखकर टाइगर मोबाइल बैंक के समीप पहुंचा तभी बाइक में सवार दोनों संदिग्ध युवक बाइक स्टार्ट कर भागने लगा।

इस दौरान टाइगर मोबाइल भी पीछा करना आरंभ कर दियाl इसी क्रम में टाइगर मोबाइल ने भाग रहे दोनों संदिग्ध युवक को सदर बाजार स्थित एक गली में धर दबोचा l के बाद टाइगर मोबाइल ले बाइक की डिक्की की तलाशी ली जिसमें की एक देसी पिस्तौल,दो जिंदा कारतूस, बाइक का मास्टर चाबी, एवं विभिन्न तरह का औजार बरामद की l गिरफ्तार कोड़ा गैंग के सदस्य कटिहार जिले के कोड़ा थाना अंतर्गत नया टोला निवासी कछुआ यादव का पुत्र अभिषेक कुमार एवं बाबूराम का पुत्र मोनू कुमार के रूप में की गई l जमालपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए कोड़ा गैंग के दो सदस्य अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है यही कारण है कि मुंगेर कि पुलिस ने कटिहार पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार कोड़ा गैंग के दोनों सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किया l इसकी जांच चल रही है l गिरफ्तार कोड़ा के एक सदस्य मोनू कुमार का बंगाल के दार्जिलिंग मैं रहता था तथा वहां से कई अपराधिक घटनाओं का अंजाम भी दे चुका हैl जमालपुर की थाना पुलिस इस मामले में जांच आरंभ कर दी हैl वही मोनू अपराधिक इतिहास दार्जिलिंग सें थाl जिस कारण से मोनू दार्जिलिंग से भागकर वर्तमान समय में कटिहार में रहता था l उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों सदस्य के अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा कटिहार की पुलिस से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

Share This Article