पुलिस ने तीन अपराधकर्मीयों को किया गिरफ्तार , SDPO ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- रोहतास विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान तीन अपराधियों के गिरफ्तारी की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था तथा अपराध-नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराध कर्मियों के धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसी क्रम में पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौगाई निवासी सरोज कुमार शर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना कांड संख्या 261/23 के आलोक में सुसंगत धारा 392/ 411 भा० द० वि० प्राथमिकी अभियुक्त पुनीत तिवारी उर्फ छोटू तिवारी , मनीष कुमार एवं रितु रंजन सिंह तीनों साकिम करथ थाना तरारी जिला भोजपुर के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।

 

तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर वादी के मैजिक गाड़ी बीआर 26 E 8651 से सेंट्रिग का सामान लादकर ग्राम सकला की ओर जाने के दौरान वादी के गाड़ी को आगे से घेरकर व रोकवाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पैसे और मोबाइल को छीनकर भागने लगे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए गश्ती दल को सूचना से अवगत कराते हुए अपराध – कर्मियों को पीछा करने हेतु निर्देशित किया तथा स्वयं एक अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराधकर्मियों के भागने के दिशा में हरिहरपुर से पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के पांडेय- डिहरी हनुमान मंदिर के समीप से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

 

उन्होंने बताया कि मौके वारदात से गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों के पास से वादी के पास से छीने गए सामान को बरामद किया गया है। जिसमें नगद ₹1000 , चार मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल शामिल है। वहीं गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों का अपराधिक इतिहास भी स्थानीय थाना से पता किया जा रहा है।

Share This Article