NEWSPR डेस्क। कटिहार अंतर्गत मनिहारी पूर्वी टोला के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के पुत्र मोहम्मद जाहिद का अपहरण किया गया था। जिसे नवगछिया थाना क्षेत्र में करीब 8 दिनों से रखा गया था और रिहा करने के एवज में दस लाख फिरौती की भी मांग की जा रही थी। इस घटना की सूचना मिलते ही कांड की गंभीरता को देखते हुए आदर्श थाना नवगछिया के भरत भूषण के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
जिसमें उनके आसूचना तथा अपहृत के साथी को पैसा लेकर आने की बात बता कर अपहरणकर्ता से लगातार मोबाइल से बात करते हुए पैसे नवगछिया स्टेशन परिसर पर लेकर आने की बात कही और अपहरणकर्ता के परिजनों द्वारा स्टेशन पहुंचते ही उसे गठित पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उसे पूछताछ के दौरान बताया कि ठगी करने के उद्देश्य से रुपया डबल करने का भी वह कार्य किया करता था। इसके साथ ही साथ उसमें प्रयोग किए जाने वाले सामान मिल टोला के जोकर सिंह के मकान से पुलिस ने बरामद किया है।
बरामद सामग्री में दो पंजा फाइटर ,2 मोबाइल और जाली नोट डबली करने वाले कई सामग्री की भी बरामदगी की गई है। गिरफ्तार किए गए युवकों में नया टोला नवगछिया का रहने वाला सुबोध कुमार उर्फ प्रमोद कुमार एवम मनु कुमार वही जाली नोट डबलीग करने वाले मे मोहम्मद जाहिद, विजय पासवान और मोहम्मद बबलू उर्फ मोहम्मद सरफराज को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर दी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर