पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए टॉप टेन में सामिल कुख्यात अपराधी को धर दबोच।

Patna Desk

गया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए टॉप टेन में सामिल कुख्यात अपराधी को धर दबोचा । गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देश कट्टा 17 पीस जिंदा कारतूस एक खोखा ,पांच मोबाइल,25 हजार रुपया नगद तथा दो मोटरसाइकल बरामद किया गया है । गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। टॉप टेन में सामिल कुख्यात अपराधी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तार के अपराधी के पास से दो देशी कट्टा,17 पीस जिंदा कारतूस,एक खोखा, पांच मोबाइल, 25 हजार नगद तथा दो मोटरसाइकल बरामद किया है ।

ये उक्त बातें गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी । वही इस संदर्भ में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा लगातार कुख्यात अपराध कर्मियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जो खास कर जो महत्वपूर्ण कांड में वांछित है इसके लिए पूरे जिले में टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई थी । जिसमे नौमे अपराध कर्मी की गिरफ्तारी की गई है जिसका नाम मुकेश शर्मा है । इस अपराधी कर्मी पर बहुत सारे मामले दर्ज है । हत्या,लूट ,रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में समलित रहा है । और काफी दिनों से फरार चल रहा था और इसके ऊपर एक समाचार पत्र के पत्रकार से रंगदारी मांगने का मामला इसपर दर्ज था । जिसमे ये फरार चल रहा था । उन्होंने यह भी बताया कि गया पुलिस के विशेष टीम के द्वारा लगातार करवाई की जा रही थी । इस अपराध कर्मी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर रही थी । परन्तु ये अपराधी फरार चल रहा था । लेकिन कल पुलिस को सूचना मिली कि यह अपराध कर्मी रामसागर तालाब के पास देखा गया है । जैसे ही यह सूचना मिली तो विष्णुपद थाना के सहयोग तथा स्पेशल पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर इस अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है । इस अपराधी से जब पूछताछ गई तो इसके घर बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर में छिपाए गए दो देशी कट्टा ,17पीस जिंदा कारतूस ,एक खोखा ,पांच मोबाइल,25 हजार नगद तथा दो मोटर साइकल बरामद किया गया है। जिसमे एक मोटरसाइकल 2022में पितृपक्ष मेला में उनके द्वारा चोरी कि गई थी । इस मामले में भी बेलागंज थाना में भी मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि 2020 फरारी माह में इसके द्वारा अन्य लोगो के विरुद्ध जान मारने के लिए फायरिंग किया गया था । इसी के द्वारा अगस्त महीने में गोली मारकर एक व्यक्ति को हत्या कर दी थी । साथ में इसके द्वारा 2022 में पत्रकार से रंगदारी की मांग की गई थी इन सब मामले में। ये अपराधी फरार चल रहा था और अभी तक जो जानकारी मिली है इसपर छः कांड दर्ज है ।

Share This Article