भागलपुर – अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर कई बैंक शाखाओं, एटीएम और वित्तीय प्रतिष्ठानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में मधुसुदनपुर थाना की पुलिस ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
वहीं इस दरमियान थानेदार मोहम्मद सफदर अली ने बैंकों में सुरक्षा इंतजाम को परखते हुए बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने की सलाह दी है थानाध्यक्ष ने बैंक परिसर और एटीएम में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर यथाशीघ्र पुलिस को सूचना देने की बात कही है उन्होंने जांच के दौरान बैंक में आने – जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी एवं सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की भी जांच की है। थानेदार ने एटीएम के बाहर खड़े लोगों की तलाशी लेते हुए उन लोगों को बिना काम के बैंक शाखाओं और एटीएम के इर्द – गिर्द खड़ा नहीं रहने की हिदायत दी है।