पुलिस ने यूपी के एक बड़े व्यवसाई के धोखघड़ी से गायब किए गए साढ़े 29 लाख रुपए किए बरामद,3 गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK -औरंगाबाद की पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस ने यूपी के एक बड़े व्यवसाई के धोखघड़ी से गायब किए गए साढ़े 29 लाख रुपए बरामद कर व्यवसाई को सुपुर्द किया है और इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 1 ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि व्यवसाई संतोष कुमार जायसवाल जो महाराजगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और वे सिद्धि विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक है। उनके कारोबार देश के कई राज्यों में चलते हैं।

उनके द्वारा अपना प्रॉडक्ट धनबाद भी भेजा जाता था और वहां से प्रोडक्ट की लाखो रुपए की भुगतान राशि बस से ड्राइवर, कंडक्टर और खलासी के माध्यम से चली आती थी। लेकिन बीती रात तीनों के में लालच जागी और उन्होंने बस के एक पुराने कर्मी के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत धनबाद से बंडल बनाकर चले साढ़े 29 लाख रुपए गायब कर दिए और मालिक को झूठी कहानी सुना दी। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही व्यवसाई ने पुलिस से संपर्क साधा और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एसपी के निर्देशनए सारे पैसे देव के एक मुहल्ले से बरामद कर लिया।

Share This Article