पुलिस बनकर बदमाशों ने स्कॉर्पियो के साथ की थी लूट, असली पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराधियों ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नया तरीका अख्तियार किया है। यही कारण है कि अनुसंधान करने में पुलिस के पसीने छूट रहे। दरअसल बीते 4 जून को बेखौफ बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में दुर्गावती थाना क्षेत्र के इतनी नहर मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो गाड़ी वह अपने कब्जे में ले लिया। यही नहीं स्कॉर्पियो गाड़ी को लूटने के बाद उस गाड़ी को अपने सुरक्षित ठिकाने में छुपा कर रख दिया।

जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए इस लूट की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति नीरज यादव ग्राम रहारी थाना रामगढ़, चन्द्रजीत कुमार ग्राम खानपुर थाना राजपुर जिला बक्सर, अखिलेश कुमार ग्राम बाराडीह थाना सिकरौल जिला बक्सर के बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा तीनो लोगों से पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

बता दें कि विगत 4 जून को दुर्गावती थाना क्षेत्र के इटही गांव के पास नहर पर पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों के द्वारा एक  स्कॉर्पियो की छिनैती कर ली गई थी। जिसके बाद इस मामले में स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक सुदर्शन सिंह धनसोई जिला बक्सर के द्वारा दुर्गावती थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा इस मामले में गुरुवार की रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं गिरफ्तार सभी लोगों ने अपने बयान में अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद इन लोगों के पास से इस कांड में चोरी की गई मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच के बाद तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article