पुलिस मुख्यालय के बिल्डिंग में लगी आग, सूचना पर दर्जनों फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची एक मशीन ऐसा जो कर दिया…

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- राजधानी में अचानक पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के बिल्डिंग में अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दर्जनों गाडियां मौके पर पहुंची।बिल्डिंग की ऊंचाई सबसे बड़ी चुनौती थी जिससे निबटने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा नए हाइड्रोलिक मशीनों के जरिए बिल्डिंग में फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला गया वही पुलिस मुख्यालय भवन 6th फ्लोर के A ब्लॉक में मिली आग लगने की सूचना पर आग पर चंद मिनट में काबू पाया गया ।

 

 

दरअसल ये पूरा एक मौक ड्रिल कार्यक्रम के तहत फायर फाइटर और पटेल भवन के पुलिसकर्मी व कार्यरत कर्मी को ऐसे किसी भी परिस्थिति से निबटने और राहत बचाव कार्य की पूरी जानकारी साझा की गई ।इस मौक ड्रिल कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आई जी अग्निशमन विभाग सुनील कुमार नायक ने बताया कि हाल के दिनो मे भीषण गर्मी के बीच पटना और आस पास के इलाको में कई आग लगी की घटना हुई ।

 

 

जिसमे फायर कर्मियों ने काफी अच्छा काम किया है साथ ही स समय कई लोगो की जिंदगियां बचाई है।फायर विभाग आई जी सुनील कुमार नायक ने कहा कि इस दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसमे आग बुझाने में काफी समय लगा था।

 

 

लिहाजा बिहार अग्निशमन विभाग द्वारा कुछ नए उपकरणों की खरीदारी कर फायर फाइटर को इसकी ट्रेनिंग दी गई जिसमे हाई ड्रोलिक करें , ड्रोन, व अन्य उपकरणों को शामिल किया गया है जो आने वाले समय में ऐसे भीषम परिस्थितियों में काफी कारगर साबित होंगे।

Share This Article