पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मनु तिवारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बड़ी घटना की कर रहा था तैयारी

Sanjeev Shrivastava

पटना : गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए। थाना क्षेत्र के चमारी पट्टी मिडिल स्कूल के पास पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार कुख्यात मनु तिवारी पर हत्या लूट मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कुख्यात अपराधी हथुआ थाने क्षेत्र के नया गांव तुलसिया के रहने वाला है। इसके साथ ही कुख्यात अपराधी मनु तिवारी जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के करीबी ठीकेदार शम्भू मिश्रा हत्या कांड का भी आरोपी है।

आपको बता दें कि पुलिस को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधी, जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारी पट्टी मिडिल स्कूल के पास अपराध की योजना बना रहा है। सूचना मिलने के इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया।  जिसमें हथुआ एडिशनल एसपी अशोक चौधरी, मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, फुलवरिया थाना अध्यक्ष मनोज कुमार और जिले की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इधर  पुलिस को आता देख कुख्यात अपराधी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करने शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चारों तरफ से इसकी घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।  पकड़े गए कुख्यात मनु तिवारी के पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन मिस फायर कारतूस, 5 दिन जिंदा कारतूस, 15 पुड़िया स्मैक भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि कुख्यात कुछ दिनों से व्यवसायियों से रंगदारी की भी मांग कर था।

Share This Article