पुलिस ADG बोले बिहार के रास्ते भारत नहीं आई थी सीमा हैदर, किसी अन्य राज्य से उनका वास्ता, बॉर्डर पर चौकस हैं जवान

Patna Desk

NEWSPR DESK- सीमा के भारत आने के बाद सुरक्षा में नेपाल के तरफ से सबसे बड़ी चूक मानी जा रही है नेपाल के रास्ते पाकिस्तान और चीन जासूस भारत में घुसपैठ कर रहे हैं भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कई ऐसे जासूसों को अरेस्ट किया है जो यहां आकर अपने काले मंसूबों को अंजाम देने में जुट जाते थे।

 

ऐसे में एक चर्चित मामला सीमा हैदर और सचिन को लेकर है उसमें भी यह बाते सामने आई है कि सीमा बिहार के रास्ते ही सचिन से मिलने उत्तर प्रदेश गई थी अब इस पूरे मामले में बिहार पुलिस के एडीजी ने अपनी सफाई दी है।

आपको बता दें कि बिहार पुलिस के एडीजी गैंगवार ने कहा कि बिहार पुलिस इंडो नेपाल बॉर्डर और सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर लगातार चौकसे कुछ दिनों पहले ही हमने एक रिपोर्ट जारी किया और बताया भी था कि इतने राज्य देशों के अलग-अलग नागरिकों को हमने घुसपैठ करने के मंसूबों और इरादों को लेकर आए उन लोगों को आरेस्ट भी किया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीमा हैदर बिहार के सीतामढ़ी बॉर्डर को क्रॉस करके नेपाल से भारत आई थी इस बॉर्डर की सुरक्षा में SSB तैनात रहते हैं।

 

ऐसे में सवाल उठता है कि सीतामढ़ी बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं आईबी के सवालों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि उसके चार बच्चों के पास नेपाल का टूरिस्ट वीजा था वह इसी रास्ते बॉर्डर क्रॉस करके भारत में घुसी है जिसके बाद इसको लेकर सवाल उठने लगे अभिन्न तमाम सवालों पर एडीजी ने अपने पुलिस का रुख साफ कर दिया।

Share This Article