NEWSPR DESK– बिहार में लगातार लूट, हत्या, डकैती जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे सरकार की काफी फजीहत हो रही है इसमें जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय सख्त हो गई है।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय लापरवाह पुलिस जवानों से लेकर अधिकारियों तक पर नकेल कसने जा रही है इसको लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने शुक्रवार को अपराध अनुसंधान विभाग के कामकाज की समीक्षा की इस दौरान डीजीपी सबसे पहले ऐसे पुलिस अनुमंडल ओं की समीक्षा की जहां 100 से अधिक मामले जांच के लिए लंबित पड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों डीजीपी काफी एक्शन में दिख रहे हैं कभी कई थानों का निरीक्षण तो कई ऑन द स्पॉट फैसला कई थानेदार को निलंबित भी किया गया है इसी दौरान डीजीपी ने 5 हजार लंबित मामले लंबित मामले वाले 15, वही 30 से 50 लंबित मामलों वाले थे और 2से 3 लंबित मामले वाले 8 जिलों की समीक्षा की।
अलग अलग चिन्हित करीब 30 स्थानों पर चार्ज हुई इस थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़ने के कारणों पर बात हुई इसके साथ ही डीजीपी ने बैंक डकैती, लूट, रोड डकैती आभूषण दुकान और सीएसपी में लूट से जुड़े अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया।