पूजा स्पेशल ट्रेनें दाे दिसंबर तक बंद हो जाएंगी देखिए पूरी लिस्ट…

Sanjeev Shrivastava

news pr desk – त्योहारी सीजन को देखते हुए, इन गाड़ियों को चलाया गया था। यह गाड़ियां कोई विशेष फायदे वाली नहीं रही। जनरल कोच न होने के कारण गाड़ियां कोई खास कमाई नहीं कर सकीं। कामर्शियल टीमों ने जब इन गाड़ियों की कमाई पर गौर किया तो यह गाड़ियां घाटे का सौदा साबित हुईं। दरअसल, कोरोना वायरस के कारण लोगों ने घरों में ही रहना अच्छा समझा। सफर नहीं किया। अब सिर्फ कोविड स्पेशल ही संचालित होंगी।

जिसमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली लखनऊ मेल,श्रमजीवी आदि चार-पांच प्रमुख गाड़ियां चलेंगी।बरेली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है, रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फेस्टिवल ट्रेन का संचालन किया था। दिवाली,भैया दूज, छठ पूजा को लेकर बरेली से होकर गुजरने वाली 14-15 गाड़ियों का ठहराव था। इन गाड़ियों का संचालन एक सप्ताह के बाद बन्द हो जाएगा। सिर्फ कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी।

इन गाड़ियों पर लगेगा ब्रेक…

03019- 03020-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस
04997-04498-भटिंडा-वाराणसी एक्सप्रेस
04611-04612-श्री वैष्णों देवी- वाराणसी एक्सप्रेस
04421-04422-आनन्द विहार-लखनऊ एक्सप्रेस
04923-04924-चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस

Share This Article