NEWSPR डेस्क। श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर घायल कर देने के कारण पूर्णियाँ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रही है. श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष से मिलने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब बुधवार को पूर्णियाँ पहुंचे. पूर्णियाँ पहुंचने के क्रम में नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव तथा युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में युवा राजद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जम कर स्वागत किया. इस दौरान युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोल-बाला हो गया है. मौजूद सरकार अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहती है, लेकिन मौजूदा सरकार की दोनों इंजन फैल हो चुका है. बिहार में रोज एक न एक हत्या की घटना की खबर छपती है किंतु सरकार की नींद नही टूट रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री पूरे बिहार को बर्बाद होते देख सकते है किंतु कुर्सी को मोह नहीं त्याग सकते. इनके द्वारा किया गया शराब बंदी पूरी तरह से फैल है, बस कॉलम पूरा करने के लिए कुछ गरीब शराब पीने वाले लोगों को जेल भेज दिया जाता है. हालही में सरसी की घटना में बारे में बताते हुए कहा कि अपराधियों का इतना बोलबाला है कि सबके सामने रिंटू सिंह को गोली मार कर निकलते बने. लेकिन अभी तक अपराधी का गिरफ्तार नही हो पाई है. बिहार में तो अब पत्रकार भी सुरक्षित नही है. अररिया जिले के रानीगंज में पत्रकार पर गोलियां चला दी गई. अपराधियों को पुलिस का डर लगता है रहा ही नही. पुलिस शराब पकड़ने में रहती है, उधर अपराधी अपराधी करने में मग्न है. इस मौके पर इस मौके पर भरत कुमार, सनोज कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, अंकित झा, आदित्य राज, समीम खान, सुमित कुमार साह, कुणाल कुमार, मंजीत कुमार, करण कुमार, मो सद्दाम, रवि राज, दीपक कुमार, भोला कुमार, गोलटू शर्मा, सत्यराज, आदित्य कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…