NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गांधी मैदान में जिला प्रशासन के तत्वधान में “प्रयास ” के तहत “एक नई पहल “कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शहर के विभिन्न खुले स्थलों जिन्हें पढ़ाई करने के लिए अपनी जगह नहीं है। प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक ओपन प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोतिहारी के गांधी मैदान और एमएस कॉलेज में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिभागी को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शौचालय, पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बरसात के दिनों में एवं गर्मी से बचाव के लिए एमएस कॉलेज में सुबह/ शाम तैयारी को एक हॉल मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपनी तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। अंतरात्मा से पढ़ाई करें। पूरे जोश के साथ तैयारी करें, सफलता उन्हें अवश्य मिलेगी। वही छात्र, छात्रा में खुशी का माहौल है। सभी ने कहा कि ऐसा ज़िलाधिकारी शायद पहली बार चम्पारण में आए है हम लोगों के बारे में स ऐसा काम किए है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट