पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी में संदिग्ध मौत का आंकड़ा पहुंचा 32 , मोतिहारी SP ने 2 अधिकारी और 9 चौकीदार को किया निलंबित।
एसपी ने की बड़ी कार्रवाई जिले में संदिग्ध मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने एएलटीएफ के दो अधिकारी और चार चौकीदार को निलंबित कर दिया है।
निलंबित होने वालों में एटीएफ के दो जमादार शामिल हैं. सुगौली, हरसिद्धि, तुरकौलिया और पहाड़पुर के एक-एक चौकीदार को भी निलंबित किया गया है। इधर पुलिस की जांच लगातार जारी है।जिसमे 20 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।