NEWSPR LIVE : पूर्व आईएएस S. M Raju गिरफ्तार, लगे है कई गंभीर आरोप ! जानिए क्या है मामला?

Patna Desk

भ्रष्टाचार और करोड़ो रुपयों की हेराफेरी के आरोप मे एक पूर्व आईएएस के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने गबन के आरोपी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसएम राजू को गिरफ्तार किया है। जिनपर आरोप है कि उन्होंने महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए तहत अलग-अलग योजनाओं में करोड़ों रुपयों का घोटाला किया था। बता दें की साल 2017 में राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के मुताबिक 2017 में जब एसएम राजू पटना में बिहार महादलित विकास मिशन के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर थे, उनके खिलाफ सरकारी राशि के गबन और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में राजू ने बुधवार को पटना के स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर अपने गुनाहो को क़ुबूला है । तब निगरानी के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी की कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरेंडर करने के साथ ही IAS राजू को 20 जनवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दिया था।स्पेशल कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी 2023 की अगली तिथि निर्धारित की थी। इस मामले विजिलेंस की टीम ने 6 लोगों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल किया था, जिसमें से 4 आरोपी IAS अधिकारी हैं।

TAGGED:
Share This Article