पूर्व उपमहापौर ने अपनी सफाई में कही ये बात, गुंडा बैंक मामले को लेकर तोड़ी चुप्पी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पूर्व उपमहापौर राजेश वर्मा के घर 4 दिन व चार रात चली छापेमारी खत्म होने के बाद आज राजेश वर्मा ने प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि परेशानी छानबीन से नहीं है घर अस्त व्यस्त किया गया। हम लोगों की ओर से सहयोग किया गया। हमारे यहाँ जो भी चीजें है दूध की तरह साफ है। गुंडा बैंक से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई।

विभाग पहुँची तो न केवल हमसे बल्कि हमसे मिलने वाले सभी रिश्तेदार व लोगों के घर छापेमारी की गई। जो भी कागजात मिले हैं। उनका जवाब मेरे पास है। किसी की इसमें साजिश है। तो उन्हें दिल से धन्यवाद है। हम किसी पर आरोप नही लगा रहे हैं। 200 किलो चाँदी के मिलने व बिल नहीं सौंपे जाने के सवाल पर उन्होनें कहा कि ज्वेलरी का पाँच शो रूम है तो इतना ज्वेलरी का मिलना कोई बडी बात नहीं है। जो मिला उसका बिल उन्हें दिया गया। हर चीज के जवाब के लिए हम तैयार है। शहर के लोग हमारे साथ है।

बता दें कि बीते 4 दिनों से राजेश वर्मा समेत इनके कई सहयोगियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार चल रही थी। टीम को कई कागजात व चार जगह से कुल 60 लाख कैश बरामद हुए थे साथ ही कई कागजात मिले थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article