पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं से किया संवाद स्थापित।

Patna Desk

 

रविवार को राष्ट्रीय जनता दल युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विचार-विमर्श बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंकज कुमार ने की। बैठक के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा कार्यपालक सहायक के स्थायीकरण वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का सत्र नियमित करने चैनपुर प्रखंड स्थित पर्वतपुर ग्राम के स्कूल के व्यवस्था को सुदृढ़ करने, जगदहवा डैम से बढ़वाना तक नहर के सुदृढ़ीकरण, अधौरा में महाविद्यालय की स्थापना, अधौरा प्रखंड के वनवासियों को वन उपज बेचने का अधिकार और प्रशासन में जनता की समस्याओं की सुनवाई के मामले से अवगत करवा गया। विधायक द्वारा हर एक बिंदु पर विमर्श करते हुए समस्याओं के उत्तर सुझाव दिए गए और आश्वस्त कराया गया कि सभी बिंदुओं पर उचित माध्यम से करवाई होगी हम आपके साथ है।

बैठक के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि माननीय भभुआ विधायक भारत बिंद द्वारा युवा कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भभुआ नगर चकबंदी रोड में आए दिन बदमाश युवकों द्वारा किए जा रहे मारपीट, छिनैती, छेड़छाड़ की घटना, सदर अस्पताल भभुआ में डॉक्टर्स के समय निर्धारण एवं नोटिस बोर्ड पर शेड्यूल नहीं लिखने की समस्या, उपस्थित डॉक्टरों द्वारा उनके चेंबर में नहीं रहने की बात और भभुआ हवाई अड्डा में पेयजल की समस्या, वार्ड संख्या 13 पोस्टऑफिस गली के जलजमाव, सड़क निर्माण, वार्ड संख्या 10 चकबंदी रोड के जलजमाव और सड़क निर्माण के मामले को उठाया गया। विधायक जी द्वारा हर एक बिंदु पर विमर्श करते हुए समस्याओं के उत्तर सुझाव दिए गए और आश्वस्त कराया गया कि सभी बिंदुओं पर उचित माध्यम से करवाई होगी हम आपके साथ है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता बब्बन लाल श्रीवास्तव, पशुपतिनाथ सिंह पटेल, अजय सिंह, मुनेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश, सुशील कुमार, किशन कुमार केसरी, सलमान खान, राकेश रंजन, बृजेश तिवारी, राहुल पांडे, चुनमुन वितेश, रंजीत कुमार, पवन बिंद, विवेक, बलजीत, मोहम्मद शफी,किआनंद कुमार, सुजीत पटेल, अशोक यादव, अरविंद, विकास, पवन दुबे, आलोक, मोनू, दिलीप, दीपक सहित कई उपस्थित थे।

Share This Article