पूर्व केंद्रीय मंत्री के करीबी को मिली जान से मारने की धमकी, कॉल करके बदमाशों ने धमकाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी कन्हैया सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। बीते 14 सितंबर की रात बदमाशों ने कन्हैया सिंह को फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि इस संबंध में कन्हैया सिंह ने पटना के कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं थाने में केस दर्ज होने के बाद पटना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के कार्यक्रमों को आयोजित करने वाले जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ङ्क्षसह के मोबाइल पर किसी ने दो अलग अलग नंबरों से फोन कर गाली गलौज की और गोली मारने की धमकी दी है। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। कोतवाली इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आवेदन प्राप्त हुआ है। नंबर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article