NEWSPR डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने प्रवक्ता और कार्यकर्ता को खुली छूट दे रखी है। जो लक्ष्मण रेखा होती है, उसे भी लांघने से इन्हें गुरेज नहीं। जिस वजह से देश ही नहीं, विदेश में भी भारत की किरकिरी हुई।
अनवर ने इस पर करवाई करने की मांग की। वहीं उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार को खुद को असहज महसूस करने की बात की और कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच कई ऐसे मसले हैं। जिस पर दोनों की अलग अलग राय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को कमजोर करने की हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और ये चाह रही है की बीजेपी का ही मुख्यमंत्री हो।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट