पटना डेस्क
पटनाः कोरोना महामारी का असर राजनीतिक नेताओं तक भी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से ग्रसित पाया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत के बाद पटना एम्स जांच के लिए ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। फिलहाल एम्स के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह मंगलवार सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में जांच कराने गए थे। डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। सूत्रों के अनुसार उनकी रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित बताया गया है। जिसके बाद वरिष्ठ राजद नेता को एम्स पटना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।